संदेश

सीएम: मेडिकल इंफेक्शन हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती, नई गाइडलाइन के अनुसार डीएम लें निर्णय

चित्र
लखनऊ: 25 अप्रैल, 2020  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर जिले में स्वास्थ्य और पुलिस की टीम बनाकर लॉकडाउन को सफल बनाएं, जिलाधिकारी हर जिले में टीम गठित कर उनकी जवाबदेही और जिम्मेदारी तय करें। उन्होंने कहा कि कोरोना पर काबू पाना है तो तीन चीजों को याद रखना होगा लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनुपालन कराएं। बाहर से जो लोग कोरोना से संक्रमित होकर आए हैं उनके संपर्कों (कांटेक्ट हिस्ट्री) को पता लगाएं और इलाज में जुटे चिकित्साकर्मियों में किसी तरह से संक्रमण न फैले इसे सुनिश्चित कराएं। अगर हम ये तीनों चीजें कर ले गये तो कोरोना पर नियंत्रण भी कर लेंगे। यही तीनों कोरोना के संक्रमण के मुख्य कारण हैं। उन्होंने कहा कि कोटे की दुकानों पर घटतौली न हो इसके लिए प्रत्येक कोटे की दुकान में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें.

आम बागवानी पर कटरपिलर का अटैक

चित्र
शिवसरन सिंह गहरवार लखनऊ। 25 अप्रैल, 2020  कोरोना की मार झेल रही सारी दुनिया के साथ ही उत्तर प्रदेश के आम बागवानी पर कटर पिलर और रोजी कीटाणुओं से उनकी फसल बर्बाद हो रही है।  उत्तर प्रदेश की 15 आम फल पट्टी क्षेत्र में आने वाली मलिहाबाद फल पट्टी क्षेत्र के किसान विगत वर्ष की भांति इस बार भी कटरपिलर, रोजी, भुनगा  कीटाणु आम की फसल को चौपट करने में जुट गए हैं। किसानों ने समय रहते अपनी बागो का छिड़काव नहीं किया तो वह दिन दूर नहीं कि उनको एक-एक के काम के लिए तरसना पड़े जाए ।  इस समय उत्तर प्रदेश के सभी मैंगो बेल्ट के साथ ही मलिहाबाद मैंगो बेल्ट में आने वाले माल, काकोरी, मलिहाबाद तीन विकासखंड क्षेत्र आते हैं । इन क्षेत्रों में लगभग इस वर्ष 20 से 25% की फसल आने की उम्मीद दिख रही है।  ऐसे में आज  25 अप्रैल को पिछले तीन-चार दिनों में कैटरपिलर अमियां में छेद कर उनको गिराना शुरू कर दिया है। साथ ही इन्हीं 3 दिनों में रोजी के कीटाणु ने आमों में खुरदरा शुरू कर फसल बर्बाद करने में जुट गई है  । साथ ही आम के नए कल्ले कपोल निकलना शुरू हो गए हैं ।  ऐसे में हार्पर  (भुनगा ) कीट ने एक बार फिर अपना जोर शुरू कर

नीरज शाही ने क्वारन्टाइन किये गये व्यक्तियो को राशन देकर घर भेजा गया

चित्र
देवरिया: 24 अप्रैल 2020 लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष एवं हियुवा के संयोजक नीरज शाही ने ग्राम सभा परसिया मिसकारी और परसिया भंडारी में कोरोना संक्रमण में लक डाउन के दौरान क्वॉरेंटाइन में रखे गए बाहर से आये लोगों को समय पूरा होने पर सरकार द्वारा दी गई राशन सामग्री को दे कर उनके घर के लिए प्रस्थान  किया। उनके साथ पिंटू जैसवाल (प्रधान), गोविंद सिंह, नागेश पति त्रिपाठी लेखपाल, शैलेंद्र सिंह टूनु इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

एकेटीयू में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया

चित्र
लखनऊ: 23 अप्रैल 2020 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में गुरूवार को विवि के सफाई कर्मचारियों को पुष्प वर्षा से सम्मानित किया गया। कुलपति विनय कुमार पाठक के निर्देशन में विवि के संस्थान आईईटी, लखनऊ में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सफाई का कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया। लॉक डाउन के दौरान कोविड-19 के भय को दूर रखते हुए सफाई कर्मचारियों द्वारा परिसर के सेनेटाइजेशन जैसे उत्कृष्ट कार्यों का नियमित संपादन किया जा रहा है| ऐसे में विवि के कुलपति प्रो पाठक एवं आईईटी, लखनऊ के निदेशक प्रो एचके पालीवाल ने इस कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुष्प वर्षा से सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ वंदना पाठक ने सफाई कर्मयोगियों  को दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर एवं मास्क का वितरण किया।इस दौरान आईईटी के कुलसचिव डॉ प्रदीप बाजपेई भी उपस्थित रहे।  

पंचायती राज विभाग ने कोविड केयर फंड में दिया 53 करोड़ का योगदान

चित्र
लखनऊ: 22 अप्रैल, 2020    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज यहां लोक भवन में पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी एवं प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह ने पंचायती राज विभाग की ओर से 53 करोड़ 20 लाख रुपये का चेक ‘मुख्यमंत्री का पीड़ित सहायता कोष-कोविड केयर फण्ड’ के लिए भेंट किया। मुख्यमंत्री ने विभाग के इस योगदान की सराहना की है। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से उत्पन्न हुई स्थिति के मद्देनजर प्रदेशवासियों से आर्थिक मद्द का आह्वान किया है। इसी क्रम में पंचायती राज विभाग द्वारा स्वैच्छिक योगदान किया गया है। ‘मुख्यमंत्री का पीड़ित सहायता कोष-कोविड केयर फण्ड’ की धनराशि का उपयोग कोविड-19 के उपचार व बचाव के लिए इस्तेमाल की जाएगी। फण्ड की धनराशि से टेस्टिंग, एल-1, एल-2 तथा एल-3 अस्पतालों की स्थापना एवं सुदृढ़ीकरण, लाॅजिस्टिक्स यथा पीपीई किट, एन-95 मास्क, वेंटिलेटर्स आदि की व्यवस्था की जाएगी।

हियुवा ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया

चित्र
देवरिया। 22 अप्रैल 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिवंगत पिता स्व आनन्द सिंह विष्ट को हियुवा देवरिया के संयोजक एवं लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष  नीरज शाही ने हियुवा के कार्यकर्ताओं के साथ अपने आवास पर पुष्प के साथ श्रद्धांजलि अर्पित किया । उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

योगी ने निभाया ‘राजधर्म’, आंखों में नमी के बाद भी करते रहे मीटिंग

चित्र
लखनऊ। लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीम 11 की मीटिंग ले रहे थे कि उसी दौरान उनके पिता के देहांत की सूचना मिली। उनकी आंखें नम हो गई लेकिन उन्होंने राजधर्म निभाते हुए मीटिंग लेते रहे। टीम 11 के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री विचार-विमर्श और कोरोना को लेकर प्रदेश की हालात पर चर्चा करते और अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे कि इसी बीच करीब 10 बजकर 44 मिनट के आसपास मीटिंग में उस व्यक्ति का आना हुआ, जिसे कम ही किसी मीटिंग में आते देखा गया है। बात मुख्यमंत्री के सबसे करीबी शख्स यानी बल्लू राय की हो रही है। बल्लू के चेहरे पर दुख का भाव झलक रहा था। बल्लू ने एक पर्ची मुख्यमंत्री को दी। इसे पढ़कर मुख्यमंत्री  ने किसी से बात कराने का निर्देश बल्लू को दिया। बल्लू ने फोन लगाया और मुख्यमंत्री बात करने लगे। बात महज एक मिनट की रही होगी और मुख्यमंत्री ने फोन पर कहा कि वह मीटिंग के बाद फिर बात करेंगे। बल्लू चले गये मुख्यमंत्री कुछ सेकंड के लिए शांत हो गए। लेकिन फिर उन्होंने मीटिंग में अधिकारियों से सवाल-जवाब करना शुरू कर दिया। मीटिंग ठीक वैसे ही चलती रही जैसे रोजाना चलती है।  इस बीच सबने देखा कि मुख्य