संदेश

एकेटीयू: द्वितीय चरण में पंजीयन दो नवम्बर तक, ऑनलाइन चॉइस 5 नवम्बर तक

चित्र
लखनऊ: 30 अक्टूबर, 2020   डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्धारा आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 की काउन्सलिंग के  द्वितीय चरण में पहले तीन घंटो में लगभग पांच सौ अभ्यर्थियों ने पंजीयन किया | काउन्सलिंग के प्रथम चरण में लगभग 48251 अभ्यर्थियों ने पंजीयन किया था, जिसमें से लगभग 23103 अभ्यर्थियों को सीट अलॉट हुई थी | इनमें से 8396 अभ्यर्थियों ने सीट फ्रीज कर दी है और 14707 ने फ्लोट का विकल्प चयन किया है | प्रथम चरण के जिन अभ्यर्थियों को अभी तक सीट आवंटित नहीं हुई है उनको द्वितीय चरण में सीट आवंटित हो सकती है या जिन्होंने फ्लोट कर दिया है उनका अपग्रेडेशन हो सकता है | यह जानकारी देते हुए एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने कहा कि द्वितीय चरण के लिए अभ्यर्थी दो नवम्बर तक पंजीयन कर सकते हैं | साथ ही 5 नवम्बर प्रातः 10 बजे तक ऑनलाइन चॉइस भर सकते हैं | दूसरे चरण का सीट आवंटन 5 नवम्बर को किया जाएगा, जिसके उपरांत अभ्यर्थी सीट कन्फर्मेशन फीस जमा करके आवंटित सीट के सापेक्ष दिनांक 8 नवम्बर तक फ्रीज, फ्लोट एवं विड्रा का विकल्प चयन कर सकेंगे |

आईएफडब्ल्यूजे के स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन

चित्र
लखनऊ, 28 अक्टूबर, 2020 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पत्रकारो ने श्रमजीवी पत्रकारों के देशव्यापी शीर्ष संगठन आईएफडब्ल्यूजे का 70 वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन भवन (यूपी प्रेस क्लब) में एकत्र हुए। विचार गोष्ठी में बोलते हुए यूपीडब्ल्यूजेयू अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने कहा कि 1950 में स्थापित आईएफडब्ल्यूजे आजाद भारत का ट्रेंड यूनियन के रूप में रजिस्टर्ड पहला श्रमजीवी पत्रकार संगठन बना था। इस संगठन ने निरंतर पत्रकारो के हित मे संघर्ष किया। संगठन ने पत्रकारों के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं आदि भी समय समय पर तत्कालीन सरकारों के माध्यम से कार्यान्वित करवाई। संगठन की प्रदेश इकाई ने ही यूपी प्रेस क्लब की स्थापना पत्रकारो के लिए की। एलडब्ल्यूजेयू के अध्यक्ष शिवशरण सिंह ने कहा कि हम लोग पत्रकारों के हित मे निरंतर कार्य आगे बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में वर्तमान सरकार ने पत्रकारों के लिए 5 लाख का बीमा और कोरोना से मृत्यु हो जाने पर पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की योजनाएं लागू की हैं। आगे पत्रकार हित के लिए अन्य मांगों पर भी सरकार के साथ लगाता

कार्यकर्ता सम्मेलनः नीरज शाही ने भरी हुंहकार, सत्यप्रकाश मणि को जिताना है अबकी बार

चित्र
देवरियाः 30 अक्टूबर, 2020 देवरिया में आयोजित हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने कहा कि इस उप चुनाव में हम सभी को मिलकर भाजपा प्रत्याशी सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को जिताना है। उन्होने कहा कि प्रदेश के विकास के साथ साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में मेडिकल कालेज, फोर लेन सड़क, किसानों, गरीबों और मजदूरों के लिए दजो अभूत पूर्व कार्य किया है। वह आजतक किसी सरकार ने नहीं किया। उन्होने कार्यकर्ताओं का आह्वाहन करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों की उपलब्धियों को जनता को बताएं उन्हे याद दिलाएं और भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाकर योगीजी के हाथों को मजबूत करने का कार्य करें। कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि हियुवा के प्रदेश प्रभारी विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधिकत करते हुए कहा कि देश की एकता और अखण्डता को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए हम सभी को योगी आदित्यनाथ के मूल मंत्र हिन्दुत्व व विकास को लेकर कमल के फूल का बटन दबाकर सत्यप्रकाश मणि त्रिपा

कोविड-19 के नियंत्रण में भारतीय चिकित्सा पद्धतियों आयुर्वेदिक यूनानी की महत्वपूर्ण भूमिका पर आईएमए के सवालिया निशान पर नीमा ने दर्ज कराई गहरी आपत्ती

चित्र
देवरियाः 30 अक्टूबर, 2020 गृह मंत्रालय द्वारा आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति के लिए जारी प्रोटोकाल को आईएमए द्वारा अवैज्ञानिक कि संज्ञा देने पर नीमा देवरिया इकाई के सचिव डाॅ रंजन कुमार शाही ने पत्र भेजकर गहरी आपत्ती दर्ज कराई है। डाॅ शाही ने कहा कि विश्व के प्राचीनतम चिकित्सा विज्ञान का घोतक आयुर्वेद के माध्यम से जीवन में सुखायु तथा दीर्घायु प्रदान करने के लिए देश के जनमानस में गरीब से लेकर साधन संपन्न सहेली शीर्षस्थ समुदाय तक उपयोगिता स्वयं सिद्ध है। उन्होने कहा कि वर्तमान समय की वैश्विक महामारी कोविड-19 को नियंत्रण करने में भारतीय चिकित्सा पद्धति अर्थात आयुर्वेद यूनानी की महत्वपूर्ण भूमिका स्पष्ट एवं देश के पर लक्षित है जिसके लिए किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयुष मंत्रालय द्वारा देश के जनमानस की जीवन शैली के अनुकूल आहार-विहार सद व्रत तथा आयुष काढ़ा उपयोग करने का उद्घोष किया गया है जिसके फलस्वरूप रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होकर जीवन रक्षा में मदद मिली है। इससे देश में कोविड-19 की वैश्विक महामारी की भाई बता अल्पतम देखी गई देश

एकेटीयूः पांच दिवसीय अटल फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का शुभारम्भ

चित्र
लखनऊः 30 अक्टूबर, 2020 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान आईईटी लखनऊ में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में पांच दिवसीय अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया। प्रोग्राम का आयोजन एआईसीटीई के संयुक्त तत्वाधान में इंटरनेट ऑफ थिंग्स विषय पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो विनीत कंसल बतौर मुख्य अतिथि एवं जेएनयू, दिल्ली के प्रो डीपी विद्यार्थी बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित रहे। संस्थान के निदेशक प्रो एचके पालीवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रो डीपी विद्यार्थी ने कहा कि आईओटी जैसे प्रासंगिक विषय पर एफडीपी का आयोजन किया जाना सहरानीय कदम है। एफडीपी का संयोजन डॉ पवन कुमार तिवारी द्वारा किया जा रहा है।

बिहार: यूपी में हमने गुंडों माफियाओं की छाती पर बुलडोज़र चलवाने का काम किया है: मुख्यमंत्री योगी

चित्र
  बिहार/लखनऊ: 28 अक्टूबर, 2020 बिहार चुनाव प्रचार में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिवान के गोरियाकोठी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज से 15 साल पहले बिहार के युवा अपनी पहचान छुपाने के लिए मजबूर थे। ऐसा संकट पैदा करने वाले लोग आज बिहार में फिर से रोजगार का लॉलीपॉप दिखाकर युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। इनके लालच में बिहार के युवाओं को नहीं आना चाहिए।उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आदतें जल्दी जाती नहीं हैं। भ्रष्टाचार का टैग लगा है उनपर, इतना जल्दी नहीं जाएगा। जातिवाद की राजनीति ने बिहार को पीछे करने का काम किया है।  वहीं सिवान में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पाकिस्तान का प्रधानमंत्री इमरान खान दुनिया में भीख मांगते फिरता है भारत से बचा लो। उन्होंने कहा कि यह है न्यू भारत। यह है भारत के युवाओं का शौर्य। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो देश में आतंकवाद नक्सलवाद को बढ़ावा दिया है। सीएम योगी ने कहा कि अगर पश्चिम चंपारण के लोग जम्मू कश्मीर में घर बनाना चाहते हैं तो वह अब आसानी से बना सकते हैं। अब आपको कोई नहीं रोक सकता। इसके बा

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत वेंडर्स मीट का आयोजन

चित्र
लखनऊः 28 अक्टूबर 2020 उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा द्वारा 27 अक्टूबर से चलाए जा रहे “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” के अंतर्गत 28 अक्टूबर को मंडल के रेल कार्य सम्बन्धी व्यापारी वर्ग, वेंडर एवं कांट्रेक्टर इत्यादि के साथ ऑनलाइन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे रेल कार्य में आने वाली समस्याओ से अवगत होकर उनका तत्काल निवारण किया गया साथ ही उनसे सुझाव भी आमंत्रित किये गए जिससे उनके एवं रेल के द्वारा किये गए कार्यो में और अधिक पारदर्शिता आ सके एवं समस्त कार्यो को सुगमतापूर्वक संपन्न किया जा सके। ऑनलाइन कैंप में लखनऊ स्थित मंडलीय चिकित्सालय में ऑनलाइन चिकित्सकों एवं चिकित्सा क्षेत्र से सम्बंधित वेंडरो एवं कांट्रेक्टर तथा व्यापारियों के मध्य एक वार्ता का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से व्यापारी वर्ग की समस्याओ को जानकार पूर्ण पारदर्शिता के साथ समाधान करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाये गए साथ ही पारस्परिक संवाद के द्वारा कार्यप्रणाली को और अधिक सुगम एवं और अधिक व्यवस्थित बनाने की दिशा में भी सुझाव दिए गए। मंडल कार्यालय के पुस्तकालय में रेल कर्मचारियों की दंड नियमावली सम्बन्धी एक परिचर्चा का भी आयोजन किय